भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

इश्क़ मोहब्बत का अफ़साना रोज़ नया / राज़िक़ अंसारी

Kavita Kosh से
द्विजेन्द्र द्विज (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 05:24, 18 दिसम्बर 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राज़िक़ अंसारी }} {{KKCatGhazal}} <poem> इश्क़ म...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

इश्क़ मोहब्बत का अफ़साना रोज़ नया
दश्त में आता है दीवाना रोज़ नया

रोज़ पुराना दोस्त कोई मिल जाता है
हो जाता है ज़ख्म पुराना , रोज़ नया

यकजहती पर हमला करने वालों को
मिल जाता है कोई निशाना रोज़ नया

रोज़ समझना पड़ता है इस दुनिया को
दिखलाता है रंग ज़माना , रोज़ नया

रोज़ मैं अपने दिल को समझा लेता हूँ
मिल जाता है एक बहाना रोज़ नया