भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

लिंचिंग / अनामिका अनु

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 02:41, 20 दिसम्बर 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अनामिका अनु |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

भीड़ से भिन्न था
तो क्या बुरा था
कबीर भी थे
अम्बेडकर भी थे
रवीन्द्रनाथ टैगोर भी थे
गांधी की भीड़ कभी पैदा होती है क्या ?
 
पत्ते खाकर
आदमी का रक्त बहा दिया
दोष सब्जियों का नहीं
सोच का है
इस बात पर कि वह
खाता है वह सब
जो भीड़ नहीं खाती
खा लेते कुछ भी
पर इनसान का ग्रास … आदमख़ोर
इन प्रेतों की बढ़ता झुण्ड आपके
पास आएगा ।
आज इस वज़ह से
कल उस वज़ह से
निशाना सिर्फ़ इनसान होंगे
 
जो जन्म से मिला
कुछ भी नहीं तुम्हारा
फिर इस चीज़ों पर
इतना बवाल!
इतना उबाल!
और फिर ऐसा फ़साद ?
आज अल्पसंख्यक सोच को कुचला है,
कल अल्पसंख्यक जाति, परसो धर्म,
फिर रंग, क़द, काठी, लिंग वालों को,
फिर उन गाँवों, शहरों, देश के लोगों को जिनकी संख्या
भीड़ में कम होगी ।

किसी एक समय में
किसी एक जगह पर
हर कोई उस भीड़ में होगा अल्पसंख्यक
और भीड़ के लपलपाते हा तलाशेंगे
सबका गला, सबकी रीढ़ और सबकी पसलियाँ ।
 
पहले से ही वीभत्स है
बहुसंख्यकों का ख़ूनी इतिहास ।
अल्पसंख्यकता सापेक्षिक है
याद रहा नहीं किसी को ।
असभ्यों की भीड़ से एक को चुनकर
सभ्यों की जमात में खड़ा कर दो
और पूछो तुम्हारा स्टेटस क्या है ?