Last modified on 23 दिसम्बर 2020, at 12:51

नहीं टूटेगी ऐसी दोस्ती है / राज़िक़ अंसारी

द्विजेन्द्र द्विज (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:51, 23 दिसम्बर 2020 का अवतरण (' {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राज़िक़ अंसारी }} {{KKCatGhazal}} <poem> नहीं ट...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


नहीं टूटेगी ऐसी दोस्ती है
ग़मों से मेरी पक्की दोस्ती है

छुपा कर प्यास कहते फिर रहे हो
समंदर से हमारी दोस्ती है

ज़रुरत मंद बन कर देखते हैं
हमारी किस से कैसी दोस्ती है

नहीं ये पीठ में ख़ंजर नहीं ये
मेरी बरसों पुरानी दोस्ती है

मुझे रखना पड़ेगी सावधानी
मेरे दुश्मन से तेरी दोस्ती है

बदन पर अनगिनत ज़ख़्मों का मतलब
बहुत लोगों से अपनी दोस्ती है