भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बाहर आओ / ब्रज श्रीवास्तव
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:29, 27 दिसम्बर 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ब्रज श्रीवास्तव |अनुवादक= |संग्रह...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
रंगमंच से ज़रा बाहर तो आओ
स्वप्नलोक और रोज़मर्रा से खिसको तो इधर उधर
अपने ही दोस्तों और प्रशंसकों
के घेर से बाहर रखो तो पाँव
सुनो, कान लगाकर।
अनेकों ने तुमसे निराशाएँ पाईं हैं नाहक़
वे तुम्हें धिक्कार रहे हैं
और तुम संवेदनशीलता के धंधे से
बटोर रहे हो
इतना यश, इतना धन,
इतने मौके.