भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सुरक्षित स्थान / लेबोगैंग मशीले / श्रीविलास सिंह

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 03:31, 8 जनवरी 2021 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मैं रखूँगी तुम्हें एक सुरक्षित स्थान में
जहाँ बोलती हैं दीवारें
और दरवाज़ों में नहीं हैं ताले
जहाँ काटती हैं सड़कें एक दूसरे को
और जहाँ टक्करों को दिया जाता है बढ़ावा
जहाँ हर धड़कता कम्पन
सुना जाता है
और बच्चे कभी नहीं होते बूढ़े ।

मैं रखूँगी तुम्हें एक सुरक्षित स्थान में
जहाँ स्वर्ग है तुम्हारे क़दमों के नीचे
और नर्क है आसमान में
और वह रास्ता ही, जिससे चले हो तुम,
है तुम्हारा पथप्रदर्शक
तुम्हारी पीठ का पसीना
तुम्हारे पैर की बिवाइयाँ
चिपका दी गईं हैं दीवारों पर
दीवारें होती नहीं कभी चुप
वे कहती हैं तुम से तुम्हारे बारे में
वे ढूँढ़ लेंगी तुम्हें
दो आवरणों के बीच में
शब्दों में पंक्तियों के मध्य ।

अन्धेरे का उजला पक्ष
सूर्य है एक वफ़ादार प्रेमी
तब भी जब धरती पहन लेती है
अपना धूसर कोट
और विलाप करती है उन रातों के लिए
जो बीती एकाकी
सूर्य फिर भी चमकता है उसके लिए
दूसरी ओर बादलों के ।

अँग्रेज़ी से अनुवाद : श्रीविलास सिंह