भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

गुच्छी / सत्यनारायण स्नेही

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:42, 8 जनवरी 2021 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सत्यनारायण स्नेही |अनुवादक= |संग्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जिन्हें नहीं मिलता
भर पेट अन्न
वे पोटली में बांधकर सूखी रोटी
सुबह से शाम
ढूंढते हैं गुच्छी
घनघोर जंगल में
गरीब की रोजी
अमीर की रोटी
हर साल खास मौसम में
उगती है एक बार
बीहबान जंगलों में
वे नहीं जानते
गुच्छी का स्वाद
गुच्छी के असली दाम
झोले से प्लेट में
पहुंचते ही गुच्छी
भूख नहीं मिटाती
ताकत बढ़ाती है ।
गुच्छी
प्रतिफल है
ज़मीनी और मौसमी
हरकतों का
जिसके नहीं होते बीज
नहीं होती काश्तकारी
जबकि
आदमी पहुंच गया है
मंगल पर
समेट ली है सारी धरती
मुट्ठी में
खोज लिये हैं
सृष्टि के कण-कण
गुच्छी एक पहेली है
उगा नहीं सका आदमी
अभी तक
इसका एक बीज