भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अब वो रास्ते नहीं / सत्यनारायण स्नेही

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:43, 8 जनवरी 2021 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सत्यनारायण स्नेही |अनुवादक= |संग्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

गांव में जब से आई सड़क
खत्म हो गई पगडंडियाँ
अब वह रास्ते नहीं
जिससे जाते थे हम स्कूल
पशु जाते थे चरागाह
पहुँचते थे लोग
दूसरे गाँव तक
हाट-घराट-बाज़ार
वो रास्ते जोड़ते थे
एक घर से दूसरा घर
खेत-खलियान-बागान
खेलते थे बच्चे
सजती थी चौपाल।
गांव में आई सड़क
लाई तरह-तरह के बाज़ार
नई क़िस्म के औज़ार
जिससे बदल गई
गांव की शक्ल और अकल
दरक गये बडे-बडे ढंकार
बन गए बंगले आलीशान।
अब वह रास्ते नहीं
सडक में चलती है गाड़ियाँ
सबके अपने-अपने नाम
अपने-अपने काम
नये-नये कारोबार।
खत्म हो गये हरे-भरे जंगल
नहीं रहे चरागाह
सूख गये बारह-मासी चोये
पानी के लिये होती टकरार।
अब वह रास्ते नहीं
जहाँ खेत में उगते थे अनाज़
लोकगीत, झूरी और रैह्ली पर
थिरकते थे बुआरे
लगती थी गुड़ाई-गोबराई
बनती थी सामूहिक धाम।
अब वह रास्ते नहीं
जिसमें सभी चलते थे एक साथ
सुख-दुख में बांटते थे हाथ
हंसते-खेलते
रोते-गाते
खाते-पीते
जीवन बिताते थे
साथ-साथ