भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
प्रार्थना / कुमुद बंसल
Kavita Kosh से
वीरबाला (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:28, 18 जनवरी 2021 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कुमुद बंसल }} {{KKCatKavita}} <poem> '''165''' जिंदगी...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
165
जिंदगी में जब आप
किसी दूसरे के लिए प्रार्थना करते,
प्रभु आपकी सुन उनके दुख हरते।
जब आपकी ज़िंदगी को मिले खुशी
तब याद रखना
प्रभु ने है किसी दूसरे की प्रार्थना सुनी ।
यही लेन-देन है ज़िंदगी ।
166
जीवन में संतरे के बीजों को गिन सकते है।
एक बीज में कितने संतरे छिपे नहीं गिन सकते।
भविष्य अज्ञात है।