भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हवा की धुन / सुरंगमा यादव

Kavita Kosh से
वीरबाला (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:19, 19 जनवरी 2021 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

12
काँटे भी अब
देते नहीं चुभन
अभ्यस्त हम।
13
कहाँ हो कंत
कोयल पुकारती
आया वसंत ।
14
प्रेम की कमी
मन की धरा पर
दरारें पड़ी ।
15
पीड़ा के गीत
बन गये अब तो
साँसों के मीत।
16
बात अधूरी
शब्द ढूँढ़ते बीती
बेला ही पूरी।
17
घिरी घटाएँ
नयन गगन में
बरसीं यादें ।
18
देह के साथ
अपना लेते आप
मन भी मेरा।

19
होकर चूर
सपनों का दर्पण
देता चुभन।
20
डूबता मन
प्रीत की पतवार
करेगी पार।
21
बुझा है मन
उजाले देने लगे
अब चुभन।
22
हवा की धुन
थिरकती डालियाँ
पाँव के बिन