भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
चलती है हवा / सुरेश ऋतुपर्ण
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 07:44, 21 जनवरी 2021 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुरेश ऋतुपर्ण |अनुवादक= |संग्रह= }} {...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
चलती है हवा तो हो जाती है बरसात
पानी की बूँदों की तरह
पत्तियों पर पत्तियाँ झर रहीं हैं
चुपचाप !
थर-थर काँपती घाटी
बेसुध हो, झील में
नहा रही है
पानी से उठती धुंध ने पर
ढक दी है उसकी लाज !
चलती है हवा तो सिहर उठता है
सिल्क के रंगीन दुपट्टे की तरह
नदी का जल !
आसमान पर छाए हैं
उचक्के चोर बादल
नदी में उतर
अपने सफेद झोलों में
जल्दी-जल्दी भर रहे हैं
बेशुमार रंग !
बसंती फूलों पर
मरने वालों का कौन समझाए,
पतझरी पत्तियों की नश्वरता में
छिपी है कैसी अमरता !