भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अंतिम भोज / हैरिएट अनेना / श्रीविलास सिंह
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:13, 9 फ़रवरी 2021 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हैरिएट अनेना |अनुवादक=श्रीविलास...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
लिटा दो मुझे कोमलता से हरी घास पर
किसी दग्ध बलिपशु की भांति।
उतारो मेरे वस्त्र
एक समय में एक
मानो तुम खोल रहे हो पन्ने 'पवित्र पुस्तक' के।
पढ़ो मेरी देह के छंद
जब तक तुम विशेषज्ञ न हो जाओ सभी अध्यायों के।
पियो मेरी जीवन स्रोतस्विनी का जल
मुझे बनाओ बलिवेदी का सोम
अपना अंतिम भोज।
स्वागत है मेरे पूजा स्थल में
आओ हम करें स्तुतिगान
जब तक हम न पहुँच जाएँ उच्चतम तक।