भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

आपने गिरवी रखे जो खेत वह बंजर तो दें / राकेश जोशी

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:39, 10 फ़रवरी 2021 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राकेश जोशी |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatGha...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

आपने गिरवी रखे जो खेत वह बंजर तो दें
और फ़सलों का हमें इक ख़्वाब ही सुंदर तो दें

ऑनलाइन ज़िंदगी है हर किसी की आजकल
ऑनलाइन ही सही पर बेघरों को घर तो दें

ख़ूब चिड़ियों को डराएँ, ख़ूब फेंकें जाल भी
 पर, उन्हें भी एक मौक़ा, आसमां और पर तो दें

योजनाएँ क्यों बनीं, कैसे बनीं, कबसे बनीं
आप चाहे कुछ भी सोचें पर कहा जो कर तो दें

आम लोगों ने बहुत मजबूर होकर आपको
चिट्ठियाँ लाखों लिखीं पर आप भी उत्तर तो दें

आपके बाज़ार में बिकते हैं अब भी आदमी
आदमी को आप कोई स्वाभिमानी सर तो दें