भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

दुनिया एक ख़ूबसूरत जगह है / लॉरेंस फेरलिंगहेती / नीता पोरवाल

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:43, 24 फ़रवरी 2021 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=लॉरेंस फेरलिंगहेती |अनुवादक=नीत...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

दुनिया एक ख़ूबसूरत जगह है
पैदा होने के लिए
अगर आप ख़ुशियों में ही चित्त नहीं लगाए रखते
हमेशा नहीं
खूब दिल्लगी करते हैं
अगर आपको नरक का स्पर्श बुरा नहीं लगता
अब और तब
बस, जब सब ठीक हो
क्योंकि स्वर्ग में भी
वे गाते नहीं हैं
पूरे समय

दुनिया एक ख़ूबसूरत जगह है
पैदा होने के लिए
अगर आपको कुछ लोगों के मरने का बुरा नहीं लगता
हर समय
या हो सकता है वे केवल भूख से मरते हों
समय का कुछ भाग
जिसका आधा हिस्सा बुरा नहीं है
अगर जो मर रहे हों वो तुम नहीं हो

ओह तो दुनिया एक ख़ूबसूरत जगह है
पैदा होने के लिए
अगर आप ज़्यादा ध्यान नही देते
उच्चतम पदों में
कुछ मरे हुए मनों में
या एक बम या दो
अब और तब
आपके औंधे पड़े चेहरों में
या ऐसी अन्य ग़लतियों में
जैसे कि हमारा नाम ब्राण्ड समाज
प्रतिष्ठित अपने लोगों के साथ
और गुमनाम अपने लोगों के साथ
और इसके पुजारी
और अन्य देशभक्त
शिकार होते हैं

और इसके विभिन्न अलगाव
और सम्मेलनों की उहापोह
और अन्य कब्ज़ियत
कि हमारी मूरख देह
जिसकी उत्तराधिकारी होती है

हाँ, दुनिया सबसे अच्छी जगह है
इस तरह की बहुत-सी चीज़ों के लिए
रोचक नज़ारे बनाने के लिए
और प्रेम-दृश्य बनाने के लिए
और दुखद दृश्य बनाने के लिए
और मंद-मंद गाने और सांस लेने के लिए
और चारों ओर घूमने के लिए
हर जगह का लुत्फ़ लेने के लिए
और फूलों की महक लेने के लिए
और मूर्तियों को च्यूँटी काटने के लिए
और सोचने के लिए भी
और लोगों को चूमने के लिए और
बच्चे बनाने और पैण्ट पहनने के लिए
और टोपी लहराने के लिए और
नृत्य करने के लिए
और नदियों में तैरने के लिए
गर्मियों में
पिकनिक पर जाने के लिए
और आम तौर पर बस
'जीने के लिए'
हाँ,
लेकिन फिर इसके ठीक बीच में
मुस्कुराता हुआ आता है

एक ताबूत बनानेवाला

अँग्रेज़ी से अनुवाद : नीता पोरवाल