Last modified on 25 फ़रवरी 2021, at 17:38

एक विराट हिमालय रखकर / शांति सुमन

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:38, 25 फ़रवरी 2021 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शांति सुमन |संग्रह= }} <poem> एक विराट ह...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

एक विराट हिमालय रखकर
पीड़ा के सब आवेगों पर
कभी न लेकर नाम तुम्हारा
मैं जी लूँगी ।

एक पराया सा अपनापन
घेरे जीवन का सूना क्षण
बरसे घन, आँखों का आँचल
मैं सी लूँगी ।
 
कहीं -कहीं सँझा मुरझेगी
कहीं व्यथा की कथा कहेगी
तभी राग के मधु आसव को
मैं पी लूँगी ।