भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अभी और आगे / अजित कुमार

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:13, 11 अक्टूबर 2008 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अजित कुमार |संग्रह=ये फूल नहीं / अजित कुमार }} <Poem> ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


छोटे-छोटे गाँव, और
ये पोखर, वह अमराई,
दूर-दूर फैले खेतों में
बिखरी हुई लुनाई…

‘छू-छू’ कहती हुई भागती गाड़ी
आख़िर किसको छूने जाती है ?
और…
उधर देखो—
वह चिड़िया उड़ी तार के खम्भे से
जा बैठी फुनगी पर…
यह परिचित चिड़िया
जो ऊँचे-नीचे होते तारों से उड़
हरदम
ऊँचे दरख़्त की टहनी पर जाकर
छुप जाती है ।

‘कू-कू’ करती हुई
भाप की कोयल गाती है ।
भागी जाती है…

और…
क्रासिंग पर खड़ा बटोही
लाठी और पोटली बाँधे हुआ बटोही,
जो हर बार
कभी क्रासिंग पर, या पगडंडी पर, या
पेड़ तले मुझको दिख जाता है ।
क्रासिंग ।
ठहरा हुआ बटोही ।
‘हू-हू’ दहती हुई आग की
रानी
उसकी ख़ातिर क्यों ठहरे ?
हँसती है ।
रफ़्तार बढाती, आगे धँसती है ।

सहयात्री उतरेंगे ?
उतरें ।
नए यात्री भर जाएँगे ।
भरें ।
रेल तो इसीलिए है—

आई है तो, जाएगी ।
जाएगी ? जाएगी ।
मुझको यहाँ, वहाँ पर तुम्हें
छोड़ भी आएगी ।
किसी एक मंजिल तक तो
पहुँचाएगी ।

लेकिन मुझको—
क्रासिंग तक, फुनगी तक, धूलभरे पथ तक,
औ’ सहयात्री तक…
--अभी और आगे जाना है ।