भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
तस्वीर / जमाल सुरैया / निशान्त कौशिक
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:46, 7 मार्च 2021 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=जमाल सुरैया |अनुवादक=निशान्त कौश...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
तीन थे जन एक बस स्टॉप पर
आदमी, औरत और बच्चा
जेब में हाथ डाले खड़ा था आदमी
औरत ने थाम रखा था बच्चे का नन्हा हाथ
आदमी उदास था
उदासी से भरे संगीत की तरह उदास
औरत खूबसूरत थी
ख़ूबसूरत यादों के मानिन्द ख़ूबसूरत
बच्चा, ख़ूबसूरत यादों की तरह उदास था
उदास संगीत की मानिन्द ख़ूबसूरत
मूल तुर्की भाषा से अनुवाद : निशान्त कौशिक