Last modified on 10 मार्च 2021, at 00:13

उसी के ख्वाब थे / तरुण भटनागर

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:13, 10 मार्च 2021 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=तरुण भटनागर |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

सबका जो था
तय न था
थी तो बस एक जिद
आवाज़ ने नहीं बसाया कोई घर
उसे गीत बनना था।
बस एक पागलपन था
कि कोई रंग न था
इस तरह
पानी को
नदी होना था।
जो अदेखी रही
सिर्फ स्पर्श को थी
वह फिर हवा न रही
प्राण हो गयी।
कि प्यार था
असंभव से
ख्वाब थे
किसी हैवान अमंगल के
शुरू होते सैंकड़ों डिग्री तापमान से
वह लौह हुआ।
टिका जो
गहन अन्धकार में
कोयला कोयला
दबा, तपा...
हजारों सालों तक
उसे तलाश थी
छाती में दमकती रौशनी की
हीरा हुआ।
नकार था
गले तक भरी घृणा थी
उसे रचनी थी दुनिया
बनना था ईश्वर
इस तरह वह आदमी हुआ।
तब परिणाम से डर नहीं था
तब तो यह भी पता नहीं था
कि यह
दुनिया का बनना है।