भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

एक नाकारे की डायरी से / अरविन्द श्रीवास्तव

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:22, 28 मार्च 2021 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अरविन्द श्रीवास्तव |अनुवादक= |संग...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मुझे मेरे ज्ञानी मित्रों ने दरकिनार कर दिया है
उन्हें लगता है कि
मैं अष्टभुजा शुक्ल की कविताओं का नक़ल करता हूँ
कि मैं धरती से प्रेम नहीं
प्रेम का दिखावा करता हूँ
और करता हूँ अपने दर्द का बाजारीकरण
बड़ी चालाकी से
ख़त्म होता जा रहा है मेरा प्रतिरोध
मेरी मेधा मंद पड़ती जा रही है
मैं भोथरे बिम्बों को चमकाता मात्र हूँ
मेरी कविताओं में
शब्दों ने साथ छोड़ दिया है मेरा
मैं नाकारा हूँ
बज़्म से बार-बार खदेड़े गए शायर की तरह
जंग लगे साइकिल और
संदूक में नजरबन्द
पुराने कोट की तरह !