भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तनहाइयाँ / लता अग्रवाल

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:10, 6 अप्रैल 2021 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=लता अग्रवाल |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कल तक तेरे हुस्न के
चर्चे थे महफ़िल में
उतरी हुस्न की खुमारी
महफ़िल में तनहाइयाँ है तारी।

एक इश्क़ है खुदा
एक इश्क़ है इबादत
बाकी तो सब गुमनाम
परछाइयाँ हैं सारी।

तू अज़ीज़ है मुझे
तेरी हर शै प्यारी है मुझको
तुझे मुस्कुराता देखने की
गुस्ताखियाँ हैं ये सारी।

तू जो संग है आसां है सफर
कड़कती धूपमें ए हमसफ़र
इश्क की ये सौगात
अमराइयाँ हैं सारी।

हवा का झौंका जब-जब
उड़ाता है आकर जुल्फें मेरी
सोचता हूँ, छूकर आई तुझे
पुरवाइयाँ ये सारी।