Last modified on 8 अप्रैल 2021, at 06:36

हाँ मैं स्त्री हूँ / साधना जोशी

Arti Singh (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 06:36, 8 अप्रैल 2021 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

हाँ मैं स्त्री हूँ,
पर मुझे दुःख नहीं,
क्योंकि मैं बेटी हूँ, माँ हूँ ।
मुझे गर्व हैं अपनी भूमिकाओं पर,
धरती का रूप हूँ मै,
कितने अंकुर पनपते हैं मुझ में ।

सारे प्राणियों का अस्तित्व मुझ से है,
इसीलिए मुझमें धैर्य है, करुणा है ।
जनन पालन करने की क्षमता है,
और मुझे गर्व है, अपने अस्तित्व पर ।

मुझे कोई प्यार करे मेरा कोई संहार कर,े
मेरा अस्तित्व बना रहेगा युगो-युगो तक ।
मैं किसी के सम्मान की महोताज नहीं,
क्यांेकि मुझे विश्वास है अपने आप पर,
इसीलिए मैं गर्व से कहती हूँ कि मैं स्त्री हूँ ।

मुझमें शक्ति है हर कष्टों से लड़ने की,
हर कार्य को करने की ।
डरा नहीं सकते मुझे समाज के कदरदान,
किसी दहेज, भ्रूणहत्या, बेआबरू बना के ।
मैं चिनगारी हूँ, किसी न किसी रूप में,
ज्वालामुखी बनकर भस्म कर दूँगी हर हत्यारे को ।
मुझे डर है तो ये कि,
कहीं मैं कमजोर न पड़ जाऊँ ।
अपने कर्तव्य की राह पर,
बुराई की लपटों में मिट न जाऊँ ।
बचाना है अपना अस्तित्व,
और आईना दिखाना है,
औरत को निम्न समझने वाले,
गिरे मानसिकता वाले लोगों को ।
पर राह आसान नहीं है ये,
क्योंकि हजारों काँटें हैं उलझाने के लिए ।

इसीलिए दूर रखनी है नाजुकता,
अशिक्षा, अन्धविश्वास, अज्ञानता ।
और कर्मठता जोश से,
बढना है जिन्दगी की राह में,
बाजुओं में शक्ति भर कर ।

क्यों ? हर फब्तियाँ मुझ पर कसी जाती है,
क्यों? हर चुटकले मुझ पर ही बनते हैं,
क्यों? मुझे सहारा देने का भ्रम,
पाला जाता हैं मन में,
स्त्री से ही डर है पुरुषत्व को,
इसीलिए घेरा जाता है हर रूप मेे ।
कितने ही तीर चलाओं पर रुकूँगी नहीं,
बढ़ते रहेंगे कदम मेरे हर हाल में ।
क्योंकि मैं ही हूँ स्त्री शक्ति रूपा,
गर्व करना है मुझे अपने अस्तित्व पर ।