भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
छाती पर बुलडोज़र / रामकिशोर दाहिया
Kavita Kosh से
डा० जगदीश व्योम (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:04, 17 अप्रैल 2021 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= रामकिशोर दाहिया }} {{KKCatNavgeet}} <poem> झोपड...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।
झोपड़पट्टी
टूट रही है
सिर की छाया छूट रही है
हृदय विदारक
चित्र चीखता
नहीं चिरौरी
से चुप होता
चलता छाती पर
बुलडोज़र
बेजा कब्ज़ा
खाली होता
नुकसानी
अनकूत रही है
झोपड़पट्टी टूट रही है
सिर के छुपने
की गुंजाइश
चौड़ी सड़कें
छीन रही हैं
लोटा, झौवा
बिखरा दाना
रोटी गृहणी
बीन रही हैं
रेंड़ी चुट-चुट
फूट रही है
झोपड़पट्टी टूट रही है
अल्लाखोह1
मची है भारी
बरपा क़हर
क़हर के मानें
जिन्दा खालें
पानी खौला
डाला डेरे को
उठवाने
लिखा रपट
भर झूठ-सही है
झोपड़पट्टी टूट रही है
टिप्पणी : अल्लाखोह- प्राण रक्षा के लिए चीख-पुकार, हाहाकार।
-रामकिशोर दाहिया