भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

आ गए फिर चारणों के दिन / उमाकांत मालवीय

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:16, 23 अप्रैल 2021 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=उमाकांत मालवीय |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

आ गए फिर चारणों के दिन,
लौट आए चारणों के दिन ।

सिर धुने चाहे गिरा पछताय
फूल क्या, सौगन्ध भी असहाय
तीर चुन तूणीर से गिन-गिन ।

‘मत्स्य भेदन’ तेल पर है दृष्टि
एक फिसलन की अनोखी सृष्टि
बीन पर लेती लहर नागिन ।

ध्वजाओं की कोर्निश दरबार
क्रान्तियाँ कर ज़ोर हाथ पसार
दीन बन टेरें, नहीं मुमकिन ।

क़सीदे औ’ चमकदार प्रशस्ति
सिर्फ़ एकोऽहं द्वितीयो नास्ति
नहीं सम्भव, सिंह तोड़े तृण ।