भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
दिन यों ही बीत गया ! / उमाकांत मालवीय
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:20, 23 अप्रैल 2021 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=उमाकांत मालवीय |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
दिन यों ही बीत गया !
अंजुरी में भरा-भरा जल जैसे रीत गया ।
सुबह हुई
तो प्राची ने डाले डोरे
शाम हुई पता चला
थे वादे कोरे
गोधूलि, लौटते पखेरू संगीत गया ।
दिन यों ही बीत गया !
रौशन
बुझती-बुझती शक्लों से ऊबा
एक चाय का प्याला
एक सूर्य डूबा
साँझ को अन्धेरा फिर एक बार जीत गया ।
दिन यों ही बीत गया !
आज का अपेक्षित सब
फिर कल पर टाला
उदासियाँ मकड़ी-सी
तान रहीं जाला
तज कर नेपथ्य कहाँ, बाउल का गीत गया ।
दिन यों ही बीत गया !