भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हौसला / सुषमा गुप्ता

Kavita Kosh से
वीरबाला (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:25, 24 अप्रैल 2021 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुषमा गुप्ता |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

टूटे हुए पत्ते ने
शाख से पूछा-
‘क्या करू जतन
जो तू फिर से
अपना ले मुझे
बहुत याद आता है
बहारों में तुझ पे झूलना।’
रूखा-सा जवाब आया-
‘हवा के साथ
कभी शाख से टूटे पत्ते भी
जुड़ा करते हैं
तुझे तो इस मिट्टी में ही
अब है मिलना।’
पत्ता धुन का पक्का
चुपचाप घुला मिट्टी में
जड़ों से तने
तने से शाख में पहुँचा
कि उसे फिर पत्ता बन
इसी शाख से था लिपटना।
कमाल का हौसला था
अदना -से पत्ते का

और कमाल का ही सब्र
उसके हौसले का
लो इंसानों तुम्हें
अब भी रह गया ये सीखना !
(उम्मीद का टुकड़ा-संग्रह से )