भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

चलो मंजिल की ओर / शिवदेव शर्मा 'पथिक'

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:58, 25 अप्रैल 2021 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शिवदेव शर्मा 'पथिक' |अनुवादक= |संग्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

निकलेगा सूरज की आएगा भोर
चलो मंज़िल की ओर चलो मंज़िल की ओर!

ओ राही, सिपाही तू हिम्मत न छोड़,
बनानी है राह ज़रा पत्थर भी तोड़,

अब लहर भी उठेगी-उठेगी हिलोर
चलो मंज़िल की ओर चलो मंज़िल की ओर!

चाहे मंज़िल की राहों में काँटे मिलें,
तुम्हें चलना है धरती की कलियाँ खिलें,

उठा ले कलम, उठ लगा दे न जोर
चलो मंज़िल की ओर चलो मंज़िल की ओर!

राह बनती रहे तुम जला दो मशाल,
तेरे बढ़ने के आगे न कोई सवाल!

बनो तुम हींं मिसाल नई दुनिया की ओर
चलो मंज़िल की ओर चलो मंज़िल की ओर!