भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
दुनिया देखी है/ रामकिशोर दाहिया
Kavita Kosh से
डा० जगदीश व्योम (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:25, 21 मई 2021 का अवतरण
हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।
थानेदार
कहूँ क्या मेडम
दुनिया देखी अन्दर से
चरमर चूँ थे
रिश्ते-नाते, लेकर दिल से
जोड़ा तुमने
हमने रोका-टोंका
जब भी, माना हमको
रोड़ा तुमने
आँखों में हम
नाचे-फुदके
रहना साँप-छुछुंदर से
महुवे कूँच
खड़ी कर पाए और आम
गदराना जानें
रस की गंध
लिए हम चहके उससे
कब बतियाना जानें ?
खट्टे-मीठे
अनुभव जीकर
हरदम रहे चुकंदर से
चार-मुकइया
तेंदू-खाए बेर-करौंदा
जस का तस है
हमें पुरानी
खोली अपनी, लगती
अब भी खस-खस है
नदिया-नाले
नहीं रिझाते
नाते गहर समन्दर से
-रामकिशोर दाहिया