भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बेटियाँ खो जाएँगी / संजीव 'शशि'

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:23, 7 जून 2021 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=संजीव 'शशि' |अनुवादक= |संग्रह=राज द...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सर झुकाये आने वाली,
पीढ़ियाँ पछताएँगी।
यदि नहीं जागे अभी तो,
बेटियाँ खो जाएँगी॥

न मिलेगी गोद माँ की,
ना मिलेंगी लोरियाँ।
ना कहीं दुल्हन दिखेगी,
ना उठेंगी डोलियाँ।
भाल सूने दूज पर,
राखी नहीं बँध पाएँगी।

बेटियाँ तो आदि से,
अस्तित्व हैं संसार का।
बेटियों से ही बना,
आधार है परिवार का।
ये घटाएँ नेह की हैं,
नेह ही बरसाएँगी।

अंश इनमें आपका है,
आपकी पहचान हैं।
प्यार से इनको सहेजें,
ईश का वरदान हैं।
आप इनको हौसला दो,
ये उजाले लाएँगी।