भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बेटा या बेटी / संजीव 'शशि'

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:29, 7 जून 2021 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=संजीव 'शशि' |अनुवादक= |संग्रह=राज द...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

चाहे वृद्धाश्रम पहुँचाये,
या मारें ठोकर।
फिर भी तो लगते हैं बेटे,
बेटी से बढ़कर।।

जिनको जननी बनना उनका,
जन्म नहीं आसान।
अपनों की करनी से माँ की,
कोख बनी शमशान।
कितनी रहीं अजन्मी बेटी,
बेटों की खातिर।

बेटी को पग-पग पर बंधन,
बेटे हैं स्वछंद।
बेटी के तो सपनों पर भी,
अपनों का प्रतिबंध।
दो कुल की मर्यादा इनको,
ढोनी जीवन भर।

बेटा कुलदीपक तो बेटी,
दो कुल की उजियारी।
करें प्रणाम इन्हीं में तो है,
सृष्टि समाहित सारी।
यदि विश्वास करें तो बेटी,
छू लेगी अम्बर।