भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सृष्टि का आधार / संजीव 'शशि'
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:44, 7 जून 2021 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=संजीव 'शशि' |अनुवादक= |संग्रह=राज द...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
ममतामयी करुणामयी,
हो सृष्टि का आधार तुम।
संसार सागर में सदा,
हो नाव तुम, पतवार तुम।।
पीड़ा सही देकर जनम,
ममता लुटायी लाल पर।
राखी मिली तुम से हमें,
पाया तिलक है भाल पर।
बन बेटियाँ माँ-बाप का,
करती रहीं मनुहार तुम।।
जब अजनबी के साथ में,
अनजान पथ पर चल पड़ीं।
हँसकर सहे सुख दुख सभी,
तुम साथ में हर पल खड़ीं।
पति को सदा कहती रहीं,
मेरा सकल संसार तुम।।
इस सृष्टि चक्र की कल्पना,
तुम बिन कभी संभव नहीं।
तुम तो स्वयं में पूर्ण हो,
तुम बिन अधूरे हम सभी।
पाया धरा ने ईश से,
सबसे बड़ा उपहार तुम।।