भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तुमको गाऊँ / संजीव 'शशि'

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:49, 7 जून 2021 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=संजीव 'शशि' |अनुवादक= |संग्रह=राज द...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कितना पाया मैंने तुमसे,
ये कैसे तुमको बतलाऊँ।
मैं गीत-गीत तुमको गाऊँ॥

पथ पर काँटे या फूल बिछे,
तुम हाथ थाम कर साथ चले।
अँधियारों ने जब-जब घेरा,
दीपक बाती बन साथ जले।
तुम ही पथ हो, तुम हो मंजिल,
कैसे मैं तुमको बतलाऊँ।

मरुभूमि सरीखे जीवन में,
लेकर आयीं रिमझिम सावन ।
आलिंगन में पाकर तुमको,
प्रिय प्राण हुए मेरे पावन।
जिस रंग मुझे रँगना चाहो,
उस रंग प्रिया मैं रँग जाऊँ ।

तुम से ही खुशियाँ हैं सारी,
तुम जीवन का आधार प्रिये।
उपहार फूल-सा है पाया,
तुमसे सुखमय संसार प्रिये।
अब दिवस, माह की कौन कहे,
मैं जनम-जनम तुमको पाऊँ।