भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

छोड़ चलो अब महानगर की / ऋता शेखर 'मधु'

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:59, 10 जून 2021 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ऋता शेखर 'मधु' |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

छोड़ चलो अब महानगर की
चिकनी चुपड़ी बोली
फिर से रमिया चलो गाँव में
लेकर अपनी टोली

नए साल पर हम लीपेंगे
चौखट गोबर वाली
अँगना से ऊपर ताकेंगे
छाँव तरेंगन वाली
श्रीचरणों की छाप लगाकर
काढ़ेंगे रंगोली
फिर से रमिया चलो गाँव में
लेकर अपनी टोली

बरगद की दाढ़ी पर चढ़कर
फिर झूला झूलेंगे
पनघट पर जब घट भर लेंगे
हर झगड़ा भूलेंगे
बीच दोपहर में खेलेंगे
गिल्ली डंडा गोली
फिर से रमिया चलो गाँव में
लेकर अपनी टोली

दिन भर मोबाइल को लेकर
कोई नहीं हिलता है
हर सुविधा के बीच कहें सब
समय नहीं मिलता हैं
धींगामस्ती को जी चाहे
सखियों संग ठिठोली
फिर से रमिया चलो गाँव में
लेकर अपनी टोली

अब गाँव में सभी वर्जना
हम मिलकर तोड़ेंगे
शिक्षा की नव ज्योत जलाकर
हर बेटी को जोड़ेंगे
सुता जन्म पर हम डालेंगे
सबके माथे रोली
फिर से रमिया चलो गाँव में
लेकर अपनी टोली