भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ब्लैक होल / निमिषा सिंघल
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:57, 18 जून 2021 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=निमिषा सिंघल |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
यक्ष प्रश्न दागती रही मैं तुम पर
उत्तर ना देने के कारण
बदलते जा रहे थे पत्थर में तुम
धीरे-धीरे
आख़िरी तीर भी तरकश का चलाया मैंने
बार बार कोशिश की,
संकल्प की तरह प्रश्न को उठाया मैंने
फिर भी असफल ही रही
किसे पता था तुम्हारा मौन
साबित होगा एक दिन ब्लैक हॉल
कि बंद भी कर लोगे तुम
अपने हृदय के सभी रास्ते
तब भी समा जाऊँगी तुम में मैं
किसी क्षुद्र ग्रह की तरह।