Last modified on 18 जून 2021, at 21:58

मजदूर / निमिषा सिंघल

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:58, 18 जून 2021 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=निमिषा सिंघल |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

मुट्ठी में बंद उष्णता, सपने, एहसास लिए,
खुली आंखों से देखता है कोई
क्षितिज के उस पार।

बंद आंखों से रचता है इंद्रधनुषी ख्वाबों का संसार।
झाड़ता है सपनों पर उग आए कैक्टस और बबूल
रोपता है सुंदर फूलों के पौधे बार-बार।

उगता है रोज़ सुबह नई कोपल सा
करता है सूर्य की पहली किरण का इंतजार।

मासूम हंसी से मुस्कुराहट लेकर उधार,
चल पड़ता है ख्वाबों का थैला लिए
हंसी लौटाने का वादा कर हर बार।

श्रम, पसीने के सिक्के बाज़ार में चला
खरीद लेता है कुछ अरमान
लौटाने मासूम चेहरों पर हंसी, मुस्कान।

कठोर धरती पर गिरते अरमानों को
आंखों की कोरों में छुपा,
चिपका लेता है चेहरे पर नकली हंसी,
पर अतृप्त आंखें बता देती है उसके दिल का हाल।