भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बूंद / निमिषा सिंघल
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:21, 18 जून 2021 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=निमिषा सिंघल |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
बूंद हूँ मैं एक खारी,
छलकी
हो चक्षु से भारी,
बहकी बन सुख-दुख की मारी,
बूंद हूँ मैं एक खारी।
मन, हृदय सब ग़म से भारी
कर गया आंखों को हारी,
बोझ सारा मैं समेटे,
चल पड़ी
हो मैं दीवानी।
बूंद हूँ मैं एक खारी।
सुख अधिक छलका दे मुझको
दुख अधिक कर देता भारी,
प्रेम में भरती हृदय को,
संताप में कर देती खाली।
बूंद हूँ मैं एक खारी