भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
गाँव के नाम पाति / संदीप निर्भय
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:42, 19 जून 2021 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=संदीप निर्भय |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
मेरे प्यारे गाँव, यदि मैं कभी नहीं लौटा
गोधूलि बेला में कंधों पर लाठी लिए
चरवाहा या गड़रिये की तरह
बच्चों की किलकारियों की तरह
या सूरज उगने के साथ ही
छाछ, राबड़ी की सुगंध की तरह
तो तू समझ लेना—
कि देश की किसी नदी के किनारे
चम्पा-मेथी* के गीत सुनता हुआ मर गया है तेरा कवि!
*चम्पा-मेथी राजस्थान के शीर्ष लोक गायक दंपत्ति थे।