भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
नाम जानकर क्या करोंगे / पुरूषोत्तम व्यास
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:40, 20 जून 2021 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=पुरूषोत्तम व्यास |अनुवादक= |संग्र...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
एक भाईसाहब से बड़े
प्रेम से पुछा
भाईसाहब आपका नाम क्या
भाईसाहब ने बड़े धीमें से कहा
आप नाम जानकर क्या करोगें
मेरा काम देखीये
मैं कुछ न कहा
परंतु आदमी कैसा भी हो
हम उसे नाम से ही पुकारेगें
ऐसा तो नहीं कह सकते
एक आदमी दो आदमी
संख्याओं नाम नहीं रख सकते
यह तो सही बात है
आदमी का काम देखना चाहिये
परंतु जिसने भी नाम रखने की
परंपरा का आविष्कार किया बड़ा ही
विव्दान होगा
नही तो हम किसी से मिलने भी
जा नहीं सकते
और उर्वशी को याद करने पर
सौंदर्य पूर्ण भाव नहीं आते।