भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

क्या अंतर है / सुदर्शन रत्नाकर

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:44, 22 जून 2021 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुदर्शन रत्नाकर |अनुवादक= |संग्रह...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

धूप दीप जला कर
नित्य करती हूँ प्रार्थना
माँगती हूँ
परिवार के लिये सुख, शांति, समृद्धि
कभी नहीं माँगती
भक्ति के लिए असीम शक्ति
बिन किए ही कर्म हाथ फैलाती हूँ
जबकि जानती हूँ
मुझमें और भिखारी में क्या अंतर है
वह भी माँगता है
हर गली, हर चौराहे पर करता है पुकार
दया कर देते हैं लोग
साथ मिलता है तिरस्कार।