भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

गौरैया अब आती नहीं / सुदर्शन रत्नाकर

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:51, 22 जून 2021 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुदर्शन रत्नाकर |अनुवादक= |संग्रह...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

वह जो भूरे-पीले पंखों वाली
नन्ही गौरैया
रोज आती थी मेरे आँगन में
अब आती नहीं,
सूरजमुखी का पराग
चुन चुन कर खाती नहीं
ना ही,
पेड़ की फुनगी पर बैठ कर
झूला झूलती है,
सूर्य उगने में प्रतीक्षा रत
बैठी रहती है छत की मुँडेर पर।
मेरे घर में अब धूप नहीं उतरती
किरणें करती हैं आँख मिचौली बस
आँगन के सारे सूरजमुखी मुरझा गए हैं,
पत्तियाँ लहलहातीं नहीं और
दीमक लगे पेड़ की शाखाएँ
सूख गई हैं,
इसलिए वह जो भूरे-पीले पंखों वाली
नन्ही गौरैया,
मेरे आँगन में आती थी
अब आती नहीं।