भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
परिचय / वास्को पोपा / सोमदत्त
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:07, 23 जून 2021 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=वास्को पोपा |अनुवादक=सोमदत्त |संग...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
मुझे फुसलाने की कोशिश मत कर नीले चन्दोबे
मैं नहीं खेलता
तू चन्दोबा है प्यासे तालू का
मेरे सिर पर
अन्तरिक्ष के फीते
बान्ध मत मेरे पाँवों के इर्द-गिर्द
कोशिश मत कर मुझे सम्मोहित करने की
तू लपलपाती जीभ है
मेरे डगों दबी
सात फाँकों वाली जीभ
नहीं आ रहा मैं
मेरी मायाहीन सांस
मेरी फूलती सांस
कोशिश मत कर मुझे नशे में चूर करने की
महसूस हो रही हैं मुझे सांसें पशु की
मैं नहीं खेलता
सुन रहा हूँ परिचित आवाज़ कुत्तों में टक्कर की
टकराहट दाँतों की दाँतों पर
महसूस कर रहा हूँ मैं अन्धकार जबड़ों का
जो खोल देता है मेरी आँखें
देखता हूँ मैं
देख रहा हूँ
सपना नहीं रहा मैं
अँग्रेज़ी से अनुवाद : सोमदत्त