भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कील / वास्को पोपा / सोमदत्त
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:13, 23 जून 2021 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=वास्को पोपा |अनुवादक=सोमदत्त |संग...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
एक हुआ कीला दूसरा हुआ सण्डसी
बाक़ी हैं कामगार
सण्डसियों ने जकड़ा कील को सिर से
जकड़ा उसे अपने दाँतों, अपने हाथों से
और — खींचा उसे, खींचा
निकालने के लिए उसे फ़र्श से
अक्सर वे उसका सिर ही खींच पाते हैं
बड़ा कठिन है कील को निकालना फ़र्श से
तब कामगार कहते हैं —
बेकाम हैं सण्डसियाँ
तोड़ लेती हैं वे अपने जबड़े, अपनी बाहें
और फेंक देती हैं उन्हें बाहर खिड़कियों से
इसके बाद कोई और बनता है सण्डसी
कोई और कील
बाक़ी होते हैं कामगार ।
अँग्रेज़ी से अनुवाद : सोमदत्त