भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

गांव की मिट्टी / पंछी जालौनवी

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:13, 24 जून 2021 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=पंछी जालौनवी |अनुवादक= |संग्रह=दो...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

वो ये समझा
नर्म ज़मीं है शायद
ग़ौर से देखा तो
पांव के छाले निकले
दर्द अहसास का
इसक़दर भी मर सकता है
नंगे पांव
मीलों का सफ़र
कोई ख़ुद अपनी सवारी पे
पैदल भी कर सकता है
अपनी वीरानियों के
हिसार में
ज़िन्दगी की राहे दुशवार में
पेट पर पत्थर बाँध के
कोई वक़्त के सांचे में
ढल सकता है
कोई यूँ भी घर से
निकल सकता है
गांव की मिट्टी
और मिट्टी की ख़ुशबू से
मुलाक़ात की ख़ातिर
चलते-चलते कोई
हमेशा के लिये
थम सकता है
कोई यूँ भी घर से
निकल सकता है॥