भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
शुक्रिया इंटरनेट / पंछी जालौनवी
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:16, 24 जून 2021 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=पंछी जालौनवी |अनुवादक= |संग्रह=दो...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
फ़ासले भी बने रहे
और जुदा भी नहीं हुये
हम एक दुसरे से दूर
ज़रा भी नहीं हुये
अगर कोई धूप
उसकी सेल्फी में
उसके जिस्म को
छूते नज़र आई
हम बादलों की तस्वीर
बना के उसे भेज देते थे
अगर ख़्वाब में भी
किसी बात पे
वो मुझसे रूठ जाती थी
आँख खुलते ही
वीडियो कॉल पे
हम उसकी
हम उसकी
पेशानी चूम लेते थे
इस तालाबंदी में भी
दिलके दरवाज़े खुले रहे
हम मिलते जुलते रहे
एक अलग लुत्फ़ था
तन्हाई में
उससे चैट का
शुक्रिया
बहुत शुक्रिया इंटरनेट का॥