भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
नींद का क़ातिल / पंछी जालौनवी
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:25, 24 जून 2021 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=पंछी जालौनवी |अनुवादक= |संग्रह=दो...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
मुझे हमेशा के लिये
जागना था
सो मैंने
अपने जिस्म का खोल
बिस्तर के हवाले किया
ताकि मेरे जाने की
आहट से
जाग न जायें
मेरी चादर
और तकिये पे
कच्ची नींद में
सोये हुये
सिलवटों का सुकूत
और चल दिया
उन आहटों के साथ
जिन्हें मैं जानता तक ना था
मुझे हमेशा के लिये जागना था
सो मैंने कल तन्हा पाकर
अपने किसी ख़्वाब में
नींद की पीठ पे
छुरा घोंप दिया
अब मैं हमेशा जागूंगा
इस अहसास के साथ
कि मैं ख़ुद
अपनी नींद का क़ातिल हूँ
और जागूंगा
इस अफ़सोस के साथ
कि अब मेरी आँखों में
वो ख़्वाब
कभी नहीं आयेंगे
जिन्होंने
मेरी नींद को क़त्ल होते
अपनी आँखों से देखा था॥