भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
डॉक्टर / पंछी जालौनवी
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:32, 24 जून 2021 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=पंछी जालौनवी |अनुवादक= |संग्रह=दो...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
रुकने लगता है
जिस मुक़ाम पर
सांसों का सिलसिला
बुझने लगती है
जहाँ से
उम्मीद की ये
शम्मा-ए-हयात
वहीं से नमुदार होता है
एक रहबर-ए-जां
वहीं से नज़र आता है
सांसों की गिनतियाँ
बढ़ाने की कोशिश में
एक मेहरबां
उस वक़्त सारे रिश्ते
अपने रब से दुआ करते हैं
हाथ उठाये होते हैं
बस एक डॉक्टर होता है अपना
बाक़ी सब पराये होते हैं॥