भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
वो अँधेरा / पंछी जालौनवी
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:09, 24 जून 2021 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=पंछी जालौनवी |अनुवादक= |संग्रह=दो...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
फिर यूं हुआ
हम बचे खुचे
थोड़ा-सा ही सही
अपने गाँव
पहुँच गये
मगर साथ हमारे
चला आया है
वो अँधेरा भी
जो इसबार हमारे
अंदर से निकला था
काश।
उसने हमारे साथ
सफ़र किया होता
तो हम उसे रस्ते में
किसी पुल से धकेल देते
किसी दरिया में फेंक देते
या फिर किसी
पहाड़ की ऊंचाई से
किसी खाई में डालकर
वीरानियों में
तहलील कर देते
काश।
ऐसा होता
काश उसने मेरे साथ
सफ़र किया होता॥