भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ज़िन्दगी समझने लगी है / पंछी जालौनवी

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:16, 24 जून 2021 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=पंछी जालौनवी |अनुवादक= |संग्रह=दो...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

एक सुर्ख़ से अंधेरे में
सूरज की नारंजी थकन समेटे
दिन रात के आलसी
अंधेरे उजाले में
ख़ुदको क़ैद कर लिया मैंने
ज़िन्दगी के पांव में
बेड़ियाँ डाल रखी हैं
बाहर की दुनिया के मंज़र
मेरे कमरे के अंदर
जदीद तरीन
टेक्नोलॉजी से पहुँच रहे हैं
मैं अपने अंदर की दुनिया
बाहर के मंज़र में देख रहा हूँ
पता नहीं क्यूं
इतना ज़्यादा सोच रहा हूँ
कि अब इन सांसों की भी
चहल क़दमी
मुझको खेलने लगी है
ज़िन्दगी शायद
ज़िन्दगी का मतलब
समझने लगी है॥