भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

शीतल / पंछी जालौनवी

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:37, 24 जून 2021 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=पंछी जालौनवी |अनुवादक= |संग्रह=दो...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

घर के कामों में
मदद वो करती थी
हॉल ,बैडरूम , और किचन
झिलमिल उसी से रहता था
बेड, सोफ़ा, हर एक बरतन
माईल उसी से रहता था
फर्श, दीवारें ,पर्दे ,खिड़की
सबको उसी की आदत थी
घर के कामों की उसको
बला की हासिल क़ुदरत थी
मगर इस लॉकडाउन में
छुट्टी उसको दे दी है
हालांकि घर के पीछे ही
थोड़ी दूर पे वो रहती है
अब फ़क़त महीने भर में
एक बार वो आती है
तनख़्वाह ले जाती है
और जाते जाते मैडम को
कुछ निर्देश दे जाती है ॥