भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

भय भंजना / शैलेन्द्र

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:58, 25 जुलाई 2021 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शैलेन्द्र |अनुवादक= |संग्रह=फ़िल्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

आ...आ... आ..
भय-भंजना वन्दना सुन हमारी
दरस तेरे माँगे ये तेरा पुजारी
भय-भंजना

गीतों के फूलों की माला बनाकर
लाया हूँ दिल आरती में सजाकर
ये साँसों की सरगम
करूँ तेरे अरपन
आ...आ... आ..
तुझे और क्या दूँ मैं ठहरा भिखारी
दरस तेरे माँगे ये तेरा पुजारी
भय-भंजना

आजा मधुर स्वप्न सी मुस्कुराती
मन के बुझे दीप हंस कर जलाती
जपे दिल की धड़कन तेरा नाम हरदम
आ...आ... आ..

उत्तर ज्योत किरणों की लेकर सवारी
दरस तेरे माँगे ये तेरा पुजारी
भय-भंजना वन्दना सुन हमारी
भय-भंजना

गगन तलक मैं पलक पसारुँ
एक झलक दिखलाजा
मुझपर तरस कर एक पल हंस
ज्योति धार बरसाजा
मेरी लाज तेरे हाथ भर दे
आ...आ... आ..