भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
खाट / श्रवण कुमार सेठ
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:15, 4 अगस्त 2021 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=श्रवण कुमार सेठ |अनुवादक= |संग्रह=...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
जो थे उल्लू काठ के
पाये हो गये खाट के
खाट जहाँ भी पड़ा रहे
वजन उठाये आठ के।
रामू बैठें जुम्मन बैठें
बैठें दलेर और जस्टिन
पूरब बैठें पश्चिम बैठें
बैठें उत्तर - दक्खिन।
खायें पिएँ मौज़ मनाएं
सबके सब मिल बाँट के
खाट जहाँ भी पड़ा रहे
वजन उठाये आठ के।