भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

प्रतिकूल / जू लिझी / तनुज

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 05:57, 16 अगस्त 2021 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= जू लिझी |अनुवादक=तनुज |संग्रह= }} {{KKC...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

वे सब मानते हैं,
महज़ कुछ शब्दों के आधार पर
टिका हुआ है मेरा अस्तित्व

मैं इस बात से इनकार भी नहीं करता

लेकिन बात यह है कि,
अब मैं कुछ भी बोलूँ

या रहूँ चुप

मुझे मालूम है —
मैं इस समाज के लिए

सदा रहूँगा
प्रतिकूल

अँग्रेज़ी से अनुवाद : तनुज